Home News भिलाई स्टील प्लांट कॉपर को ट्रक समेत एस्कार्ट कर बार्डर पार कराने...

भिलाई स्टील प्लांट कॉपर को ट्रक समेत एस्कार्ट कर बार्डर पार कराने वाला सीआईएसएफ का कांस्टेबल गिरफ्तार

101
0

भिलाई. छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट के टीपीएल यार्ड से साढ़े 64 लाख के कॉपर केबल बंडल चोरी मामले में भट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार को सीआईएसएफ के एक और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में फोर्स के चार कांस्टेबल सहित पेटी कांट्रेक्टर राकेश सिंह और दलाल दीपक गुप्ता गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि तीन लोग अब भी पकड़ से बाहर है। जिसमें दो व्यापारी और फोर्स का एक हेड कांस्टेबल शामिल है। कॉपर को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी जवान छुट्टी लेकर भाग गए थे।

चोरी की प्लानिंग से लेकर कॉपर ठिकाने लगाने तक में शामिल

  1. पुलिस ने गुरुवार को चोरी की साजिश में शामिल आरक्षक श्याम कुमार सिंह की लिखापढ़ी के बाद गिरफ्तारी ले ली है। आरक्षक ने पूछताछ में बताया है कि हवलदार परमानंद और उसे ट्रक को ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों ने घटना वाले दिन अपने सामने ट्रक में कॉपर वायर के बंडल को ट्रक में लोड कराया था। चोरी की प्लानिंग से लेकर कॉपर को ठिकाने तक पहुंचाने में दोनों भी शामिल थे। दोनों की भूमिका की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरक्षक को पकड़ लिया। 
  2. वारदात के दो दिन बाद छुट्टी पर चले गए थेवारदात के दो दिन बाद श्याम कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल परमानंद छुट्टी  चले गए थे। परमिशन लेकर वह अपने पैतृक गांव औरंगाबाद भाग गया था। गुरुवार को छुट्टी से लौटने की सूचना पर पुलिस ने आरक्षक के कमरे पर दबिश दी और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया है। पता चला है चोरी का माल 21 लाख रुपए मेंं खरीदने वाला दुर्ग का एक व्यापारी राजनैतिक रसूख का उपयोग कर मामले को दबाने में जुटा है। इस मिलीभगत में खुर्सीपार का व्यवसायी शर्मा भी शामिल है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
  3. फरार आरोपी की तलाश जारी, पूछताछ में होंगे खुलासेपुलिस ने मिलीभगत में आरक्षक श्याम की भूमिका की पुख्ता होने के बाद आरोपी बना लिया था। हवलदार परमानंद साहू की भी लोकेशन मिल गई है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। उसके पकड़े जाने के बाद लेनदेन की जानकारी मिलेगी। वारदात के दो दिन बाद आरक्षक छुट्टी लेकर महाराष्ट्र भाग गया था। वारदात में शामिल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।