Home News जिले के तुलसी गांव में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उसकी...

जिले के तुलसी गांव में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उसकी जान ले ली, छत विक्षत हालत में मिली लाश…

18
0

जिले के तुलसी गांव में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उसकी जान ले ली। छत विक्षत हालत में उसकी लाश मिली है। मृतक ग्रामीण की पहचान नहीं हो पाई है।

हाथी की धमक से एक बार फिर से ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। बताया जा रहा है कि कुछ काम से जंगल की ओर गए ग्रमीण का सामना हाथी से हो गया।

इसके बाद हाथी ने सूड से पटकर बेहरमी से उसकी जान ले ली। वहीं छत विक्षत हालत में उसकी लाश देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं लोगों को ऐतिहातन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।