रायपुर– छत्तीसगढ़ के कारोबारी प्रवीण सोमानी को बिहार या नेपाल में शिफ्ट करने की खबर मिल रही है. पुलिस को बिहार गैंग का भी लोकल कनेक्शन मिला है. इसके लिए दौंदेखुर्द के एक कारोबारी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.. उन्हें शहर के आऊटर थाने में रखा गया है. पुलिस को शक हैं कि संदेहियों ने ही अपहरणर्कताओं को पनाह दी है. उन्होंने ही गाड़ी की व्यवस्था की है. अपहरणकर्ताओं ने किराए की गाड़ी का उपयोग किया था. वहीं रायपुर पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट आपरेशन चलाया है. अलग-अलग गैंग के करीब एक दर्जन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.