कोरबा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले के 16 सौ छात्र ऐसे हैं जो एडमिशन के बाद स्कूल (School) ही नहीं पहुंचे. डेढ़ महीने बाद बोर्ड परीक्षा (Board Exam) होनी हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग की टेंशन बढ़ गई है. अब इन बच्चों को जनभागीदारी समिति के माध्यम से स्कूल भेजने की तैयारी की जा रही है. ताकि बच्चे किसी तरह पास होने की स्थिति में पहुंच सकें. जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने सभी हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्योंं की बैठक लेकर समीक्षा की.