कोंडागांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में शादी (Marriage) से जुड़ा एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक साथ एक मंडप में दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए. खास बात यह कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की रजामंदी थी. मामला जिले के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम कोसमी (Kosami) का बताया जा रहा है. यहां युवक किशोर कुमार नेताम ने गांव की ही एक युवती कुमारी पूनम एवं वहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मारंगपुरी की युवती कविता के साथ एक साथ फेरे लिए. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों से युवक का पहले से ही संबंध था.