पुलिस (police) खिड़की तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई तो फ्लैट के बाथरूम (bathroom) में दो लाशें (deadbodies) देखकर सन्न रह गई थी. ये लाशें हीरेन्द्र पटेल और उनके नौकर जीतेन्द्र की थीं.
पेट्रोल पंप मैनेजर (petrol pump manager) और कर्मचारी की मौत दम घुटने के कारण हुई थी. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट (Short PM report) में मौत (death) का यही कारण बताया गया है. हीरेन्द्र पटेल (Hirendra Patel) और उनके कर्मचारी जितेन्द्र की 11 जनवरी को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. अब आयी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट (Short PM report) में बताया गया है कि ऑक्सीजन की कमी से दोनों का दम घुटने के कारण मौत हुई.
लाशें मिलने से फैली थी सनसनी
घटना वाले दिन आसपास के लोगों ने सुबह से ही फ्लैट में हलचल नहीं देखी तो स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस खिड़की तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई तो फ्लैट के बाथरूम में दो लाशें देखकर सन्न रह गई थी. ये लाशें हीरेन्द्र पटेल और उनके नौकर जीतेन्द्र की थीं. दोनों के शरीर पर कपड़े नहीं थे. पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर मामले की जांच शुरू की. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए. साथ ही जिस पट्रोल पंप पर ये दोनों का करते थे उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पूरा मामला बेहद पेंचीदा लग रहा था क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में फ्लैट में कोई आता-जाता नहीं दिखा था. इसलिए पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही थी.