Home News कौन है 50 से ज्यादा ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकी ‘डॉक्टर...

कौन है 50 से ज्यादा ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकी ‘डॉक्टर बम’?

28
0

आतंकी जलीस (Jalees Ansari) आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और सिमी से जुड़ा था और पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है. अंसारी जयपुर ब्लास्ट,अजमेर ब्लास्टऔर मालेगांव ब्लास्ट में भी दोषी है.

देश भर में कई सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने वाला आतंकी जलीस अंसारी (Jalees Ansari) लापता हो गया. अंसारी अजमेर की जेल में सजा काट रहा था. पुलिस के मुताबिक वो पैरोल पर बाहर था और अपने परिवारवालों से मिलने के लिए मुंबई (Mumbai) गया था, लेकिन पैरोल खत्म होने से ठीक एक दिन पहले घरवालों ने पुलिस को बताया कि वो लापता हो गया है. अंसारी ने देश भर में 50 से ज्यादा बम धमाकों को अंजाम दिया था. आइए जानते हैं कि क्यों जलीस अंसारी को लोग ‘डॉक्टर बम कहते थे और उस पर क्या-क्या आरोप थे.

>>आतंकी जलीस अंसारी को लोग डॉक्टर बम (Doctor Bomb) के नाम से जानते थे. दरअसल, अंसारी एक क्वालिफाइड एमबीबीएस डॉक्टर था, लेकिन मरीज का इलाज करने के बजाय उसे बम धमाके में महारत हासिल थी. देश भर में उसने 50 से ज्यादा सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिए, जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की जानें गई. लिहाजा लोग उसे ‘डॉक्टर बम’ कहने लगे

>> अंसारी इन दिनों अजमेर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. 5 और 6 दिसंबर को उसने राजस्थान में 6 अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट करवाया था, जहां कई लोगों की मौत हो गई थी.