नई दिल्ली। कर्नाटक बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं वे अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन ऑनलाइन मोड के द्वारा अंतिम तिथि 18 जनवरी 2020 तक भेज सकते हैं। कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता- ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से 01जनवरी 2020 तक पोस्ट ग्रेजुएट की योग्यता धारण करते हैं आवेदन के लिए योग्य हैं अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा एक वर्षीय एग्जीक्यूटिव एमबीए की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र समझे जाएंगे।
ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 02 जनवरी 1992 को या इसके पश्चात् हुआ है अथवा ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 01-01-2020 को अधिकतम 28 वर्ष हो आवेदन के पात्र माने जाएंगे। एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को उच्च आयु सीमा में 5 वर्ष की ढील दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: इस भर्ती में एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500/- रुपये देना होगा जबकि शेष अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600/-रुपये देना होगा. अभ्यर्थियों को जीएसटी अलग से जोड़कर देना होगा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 16-02-2020 को बेंगलुरु, धारवाड़-हुब्बल्ली, मंगलुरु, मुंबई, और नई दिल्ली शहरों में किया जाएगा।