भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 8 में सेंट जोसफ स्कूल जाने वाले मार्ग के किनारे आज सुबह 7 गायों के शव देखे जाने से हड़कंप मच गया है।
सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन ने नगर पंचायत को सूचना दी, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष साथी पार्षदों सहित मौके पर पहुंचे और सभी शवों को दफनाया गया।
अब सवाल यह है कि सभी गाएं अच्छी नस्ल की थीं, पूर्णतः स्वस्थ दिखाई दे रहीं थीं, तो एक साथ सभी की मौत कैसे हुई ? क्या ये सभी गाय एक ही पशु मालिक की हैं या कई लोगों की है? इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत हो जाना और नगर में उसके मालिक का पता भी नहीं चलना अपने आप में सवाल है। कहीं इन गायों ने चरते समय किसी विषाक्त वस्तु का सेवन तो नहीं कर लिया ? क्योंकि कोई बीमारी होने से मालिक किसी डॉक्टर को जरूर बताता, जिससे इनकी मौत का पता चल सकता था।
नगर पंचायत ने त्वरित संज्ञान लेकर अंतिम संस्कार कर मृत पशुओं के प्रति सम्मान एवं आम जनता को उनके अपशिष्ट होने से उत्पन्न समस्या से निजात तो दिला ही दी।