Home News 28 जनवरी को 5 नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, CM भूपेश बघेल...

28 जनवरी को 5 नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक, CM भूपेश बघेल करेंगे अध्यक्षता…

477
0

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि नक्सलियों के खात्मे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह पहले भी कई बार सख्त रणनीति बनाए जाने की बात कह चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ मॉडल को सामने रखा जाएगा. इस बात के संकेत खुद सीएम बघेल ने बैठक को लेकर दी गई जानकारी के दौरान आंकड़े सामने रखते हुए दिए.

सीएम बघेल ने बताया कि प्रदेश में नक्सली घटनाओं में जहां 40 प्रतिशत की कमी आई है. तो वहीं नक्सली हमलों में जवानों की शहादत में भी 60 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही नक्सली घटनाओं में मारे जाने वाले आम नागरिकों की संख्या भी 50 फीसदी तक घटी है.

क्या है अमित शाह का नक्सलियों के खिलाफ एक्शन प्लान
गृहमंत्री अमित शाह ने इससे पहले अगस्त 2019 में देश को नक्सल मुक्त करने के लिए 10 राज्यों के मुख्यमत्रियों के साथ बैठक कर मास्टर प्लान तैयार किया था. नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सलवाद कई मायनों में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने में रोड़ा बना हुआ है. साथ ही नक्सली घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. यही वजह है गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों से 2019 में हुई बैठक में चर्चा कर एक्शन प्लान तैयार किया था. दरअसल, नक्सली घटना को अंजाम देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में छिपते छिपाते पुलिस को चकमा दे देते हैं. ऐसे में एक संयुक्त टीम बनाने पर काम किया जा रहा है, जो नक्सलियों का सफाया कर सके.

कौन कौन से राज्य हैं नक्सल प्रभावित ?
देश में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलगांना और आंध्र प्रदेश नक्सल प्रभावित राज्य हैं.