आज छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आए हैं। इस दौरान आए चुनाव परिणाम में कई तरह के चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए हैं। लेकिन इसी बीच एक परिणाम ऐसा भी आया, जिसने लोगों को चौंकाया भी और गर्व करने का भी अनुभव कराया। दरअसल हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की कसडोल नगर पंचायत की, जहां भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे रूपचंद साहू ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी ही, साथ ही चुनाव जीतकर अच्छे-अच्छे दिग्गजों को ढेर कर दिया।
वैसे रूपचंद साहू ग्रैजुएट की पढ़ाई कर चुके हैं। साथ ही अपने आप को शिक्षित बेरोजगार भी कहते हैं। लेकिन जिस तरह से चुनावी मैदान में कसडोल नगर पंचायत में पार्षद प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रखा, स्पष्टवादिता के साथ अपने विजन को बताया। उसे लोगों ने बखूबी पसंद किया। इसका नतीजा है कि आज चुनावी मैदान में चुनावी माहौल से सराबोर रहने वाले दिग्गजों को रूपचंद साहू ने शिकस्त दी और खुद जीत का सेहरा अपने सिर पर पहन लिया