Home News करतल : डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार…

करतल : डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार…

16
0

लोडर में डेढ़ क्विंटल अवैध गांजा लादकर जा रहे तीन युवकों को नरैनी कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। लोडर और गांजे को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक गांजा रायपुर (छत्तीसगढ़) से बांदा ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक रविवार को देर शाम करीब पौने 9 बजे नरैनी प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी एमपी त्रिपाठी ने फोर्स के साथ रगौली (करतल मोड़) पर खड़ा लोडर देखा। पुलिस को देखकर लोडर पर सवार तीन युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।
इनमें संतोष उर्फ शैलेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार (सिविल लाइन, अतर्रा), कल्लू आदिवासी पुत्र श्रीनिवास (भगवत नगर, अतर्रा) और बुद्धविलास वर्मा पुत्र कल्लू (जमरेही तालाब, अतर्रा) शामिल हैं। बरामद गांजा लगभग डेढ़ क्विंटल बताया गया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध नरैनी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में नरैनी प्रभारी निरीक्षक और स्वाट प्रभारी सहित एसओजी के एसआई अरविंद त्रिपाठी, करतल चौकी प्रभारी सुजीत सिंह, स्वाट टीम के एसआई मयंक चंदेल, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, नरैनी कोतवाली के हेड कांस्टेबल हृदय कुमार सिंह, कांस्टेबल रमेश यादव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र यादव और स्वाट टीम के शैलेंद्र यादव शामिल हैं।