Home News कोरबा : चिटफंड कम्पनी के दफ्तर में आग, सोची-समझी साजिश की आशंका…

कोरबा : चिटफंड कम्पनी के दफ्तर में आग, सोची-समझी साजिश की आशंका…

12
0

 जिले के सीएसईबी थाना इलाके में दो साल पहले सील की गई (चिटफंड कंपनी) साई प्रसाद के दफ्तर में भीषण आग लग गई। आगजनी से दफ्तर में रखे दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गए है। नगर सेना और सीएसईबी के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि घटना स्थल से माचिस की तिली समेत डिब्बियां बरामद हुई हैं। आशंका जताई जा रही है कि दफ्तर में आगजनी की यह घटना एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। असामाजिक तत्वों की करतूत होना भी माना जा रहा है।

इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि दफ्तर में रात से लगी है। सुबह जब धुआं निकल रहा था, तब उनको इसका पता चला, फिर दमकल और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद सीएसईबी पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। आगजनी की घटना से अंदर रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने 2 साल पहले साईं प्रसाद के भवन को सील कर दिया था।