कोंडागांव। पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोंडागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि महिंद्रा बस क्र. CG 19 F 0199 में ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर मिलकर यात्री बस में गांजा छिपाकर मलकानगिरी जगदलपुर से रायपुर जाने वाले हैं। इस सूचना के बाद कोंडागांव पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई। और संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया तो महिंद्रा बस क्र0 CG 19 F 0199 के दरवाजे पर विशेष एवं शातिर तरीके से छिपा कर रखा गांजा बरामद हुआ। बस के दरवाजे के पीछे 18 पैकेट गांजा प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ था। पुलिस ने गाँजे की तस्करी कर रहे बस ड्रायवर ,कंडक्टर और हेल्पर के ऊपर कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर बस को भी जब्त किया गया।