Home News जवानों के संवेदनशील ड्यूटी में शराब ले जाने पर सीआरपीएफ ने लगाया...

जवानों के संवेदनशील ड्यूटी में शराब ले जाने पर सीआरपीएफ ने लगाया प्रतिबंध…

18
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे और चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवानों के शराब पर लेकर जाने पर सीआरपीएफ ने प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, सीआरपीएफ ने तनाव कम करने के लिए बटालियन में योग शुरू कराया है। इसके साथ ही कम्युनिटी प्रोग्राम में जवानों को भेजकर उनके तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है।

हाल ही में रांची में चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान ने नशे की हालत में गोली चलाई, जिसमें जवानों की मौत हुई। इसके बाद सीआरपीएफ ने इस पर रोक लगाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ में भी आइटीबीपी के जवान ने छह साथी जवानों को गोली मार दी थी। तनाव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सेंट्रल फोर्स ने शराब पर रोक लगाई है।

सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि जवानों में जंगलों में रहने के दौरान तनाव बढ़ जाता है। बढ़ते तनाव की वजह से कई जवान शराब के आदी हो जाते हैं और कई बार तनाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि जवानों को आत्महत्या जैसा कदम भी उठाना पड़ जाता है। इसलिए जवानों और अफसरों को तनाव मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

कैंपों में मेंटल वैलनेस वीक आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मनोवैज्ञानिकों, आर्ट ऑफ लीविंग, ध्यान विशेषज्ञों व योग शिक्षकों की मदद से जवानों और अफसरों को तनावमुक्त किया जा सके। शराब के सेवन को कम करने के लिए मेंटल हेल्थ स्ट्रेस मैनेजमेंट और साइकोसोमैटिक इलनैस (मनो शारीरिक रोगों) की उपचार विधि का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।

सामुदायिक खेल को देंगे बढ़ावा

सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि जवानों के तनाव को कम करने के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत सामुदायिक खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। सप्ताह में एक दिन कैंप के आसपास के गांव के लोगों के साथ मिलकर स्थानीय खेल शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही सिविक एक्शन प्लान में ग्रामीणों के बीच पहुंचने का भी काम शुरू किया गया है।