स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के कैब पर किए गये ट्वीट के बाद रिषभ वर्मा के रिप्लाई पर ज़िला कांग्रेस कमेटी थाने पहुँच गई है। और रिषभ के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे गिरफ़्तार करने की बात कही। मामले पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। लेकिन इसी बीच मंत्री सिंहदेव ने कहा “मैं उस बच्चे से जरुर मिलना चाहूँगा। जानना चाहूँगा कि इतने हिंसक विचार कैसे और कहाँ से आए। द्वि राष्ट्र का सिद्धांत सावरकर और जिन्ना का था। महात्मा गांधी ने इसका विरोध किया था और उनकी हत्या हुई। मैं रिषभ से जरुर बात करना चाहूँगा”।