Home News पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

10
0

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र मे उस समय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जब सेक्टर 144 हिंडन पुस्ता के पास रूटीन चैकिंग के दौरान स्कूटी पर इन दोनों अभियुक्तों को आते देख पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया।

लेकिन पुलिस पार्टी पर ये फाइरिंग करते हुए भागने लगे, जबावी फाइरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जांच में सामने आया कि पूर्व में दिल्ली मदनगिरी के पकड़े गए बदमाशों के साथी है इनपर नोएडा ग्रेनो सहित दिल्ली में कई लूट व चोरी के मुकद्दमों में वाँछित थे।

घायल दोनो अभियुक्त राहुल व महेश मंगलवार की देर रात नोएडा थाना फेस 2 क्षेत्र से चोरी की घटना को अंजान देकर दरसअल ग्रेटर नोएडा की तरफ भाग रहे थे तभी सूचना पाकर सूरजपुर पुलिस का सामना सेक्टर 144 हिंडन पुस्ता पर रूटीन चैकिंग के दौरान इनका सामना पुलिस से हुआ और इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन ये फाइरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर जबाबी फाइरिंग की जिसमे ये दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

वीओ:-पुलिस की पूंछतांछ में बताया कि ये दोनो बदमाश राहुल व महेश गाड़ियों के शीशे तोडकर लैपटाप व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य है। इनके अनीस साथी पहले भी नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये दिल्ली मे मदनगीर इलाके के रहने वाले है। इनपर पहले भी कई लूट चोरी के मुकद्दमे दर्ज है। इनके कब्जे से पुलिस ने 6 लैपटॉप, एक स्कूटी, 2 अवैध तमंचे व कारतूस, एक लेडीज बैग, एक पिस्टल छर्रे वाली सहित एक लोहे की रॉड बरामद की है। जिनके सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।