पीएलजीए सप्ताह के दूसरे दिन नक्सलियों ने अलग – अलग स्थानों पर उपद्रव मचाया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने राजनांदगांव से सटे गढचिरौली में तोड़ फोड़ की है। कमलापुर पर्यटन स्थल के पास नक्सलियों ने तोड़ फोड़ की है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पर्यटन स्थल को तहस नहस कर दिया है। इसके साथ ही कोलामरका पर्यटन स्थल को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। नक्सलियों की इस करतूत से वन विभाग को लाखों की क्षति हुई है। बता दें कि नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगा रखे हैं। जिससे लोगों में दहशत का भी माहौल है। नक्सलियों ने भारत बंद का भी आह्वान किया है।