तपकरा ओडिशा मार्ग की जर्जर हालत और सड़क से उड़ती हुई धूल से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को तीन घंटे तक तक तपकरा ओडिशा मार्ग पर चक्का जाम आंदोलन किया। अफसरों ने 3 दिनों में सड़क की मरम्मत शुरू कराने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण मान गए और तपकरा में बंद प्रतिष्ठान खोल दिए। सड़क पर भारी वाहनांे के आवाजाही में प्रतिबंध नहीं लगाने पर विधायक प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी की है।
तीन दिन पहले ही जनता की ओर से प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था । मंगलवार को तपकरा के फरसाबहार तिराहा एवं उतियाल नदी के पास दोनों तरफ से ग्रामीणों ने सड़क पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया। सुबह 7.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा। तपकरा के प्रतिष्ठान पुरी तरह से बंद रहे।
ऐसे में अफसर ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे और एक पत्र का हवाला देते हुए बताया कि कलेक्टर ने सड़क के दुरूस्त करने संबंधी निर्देश दिए हैं। एसडीएम फरसाबहार एनएस भगत, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर, थाना प्रभारी तपकरा आरजीएस गौतम की उपस्थिति में एसडीओ पीडब्लूडी ने कहा कि 15 नवंबर तक सड़क को दुरूस्त कर दिया जाएगा।