Home News छत्तीसगढ़ : पंडो आदिवासियों का यह गांव अब बनेगा मॉडल विलेज, केंद्रीय...

छत्तीसगढ़ : पंडो आदिवासियों का यह गांव अब बनेगा मॉडल विलेज, केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से ली राय

13
0

सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनतराई को केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया है। इस पंचायत के आश्रित ग्राम मृगाडांड में विशेष संरक्षित पंडो व पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग निवास करते हैं। मृगाडांड को गोद लेने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पहली बार यहां पहुंचीं। लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों से संवाद कर उन्होंने मांगों, समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों की ओर से सामने आई समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पहल करते हुए उन्होंने विभागीय सचिव को गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोज बनाने का निर्देश दिया। रेणुका सिंह ने कहा कि गांव में ना सिर्फ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि यहां निवासरत व वर्षों से उपेक्षित लोगों के जीवन में आर्थिक रूप से बदलाव लाया जाएगा इसके लिए महिलाओं व पुरुषों को स्वरोजगार से जोड़ने की आवश्यकता भी उन्होंने जताई। केंद्रीय राज्य मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी उत्साहित नजर आए ।

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह रविवार की देर शाम मृगादण्ड पहुंची। यहां पहले से ही बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे। बगैर किसी औपचारिकता के रेणुका सिंह ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सीधा संवाद स्थापित किया। ग्रामीणों ने पानी, बिजली सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर खुलकर अपनी बातें रखें। ग्रामीणों की सबसे बडी समस्या शुद्घ पेयजल को लेकर थी। यहां ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप हैंडपंप की स्थापना नहीं की गई है। गांव में बिजली का भी बुरा हाल है। रेणुका सिंह ने पानी, बिजली की व्यवस्था को तत्काल व्यवस्थित कराने का आदेश देते हुए ग्रामीणों से वादा किया कि इस गांव को वे सुविधाओं से परिपूर्ण बनाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 300 परिवार यहां निवास करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ 9 परिवारों को ही लाभान्वित किया गया है।

बस्ती के वन ग्राम में आने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में बाधा आने की बात भी सामने आई। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अवगत कराया कि ऐसी कोई समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं आएगी। उन्होंने अगले दो वर्षों में प्राथमिकता के आधार पर सभी पात्र हितग्राहियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प-े मकान निर्माण कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जीवन में बदलाव तभी आएगा जब आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, इसके लिए ग्रामीणों को समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय बहुल क्षेत्रों में परंपरागत व्यवसाय और कला को बढ़ावा देने की योजना लागू की गई है। इसके तहत जनजातीय लोग जिस कला में माहिर हैं उन्हें उसका बेहतर प्रशिक्षण देकर उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था की गई है।

इस योजना से गांव के लोगों को भी जोड़ा जाएगा। उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर परंपरागत व्यवसाय और उनकी कला को निखार उनके उत्पादों को बिक्री कराने की व्यवस्था की जाएगी। समूह के जरिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के साथ विभागीय सचिव आईएएस अफसर भी थे। उन्हें जवाबदारी दी गई थी वे स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकर ग्राम के समुचित विकास और इसे आदर्श स्वरूप प्रदान करने विस्तृत कार्य योजना तैयार करेंगे। उसी कार्य योजना के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर एक-एक कर सारे कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी मांगों समस्याओं से केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराया।

उदयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने सबसे पहले ग्रामीणों की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए यहां उपलब्ध सुविधाओं संसाधनों और जरूरतों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में चंद्र बसु यादव, अनिल सिंह, संतोष जयसवाल, अखंड विधायक सिंह त्रिलोचन सिंह, एसडीएम प्रदीप साहू, जनपद सीईओ मिथिलेश पैकरा, तहसीलदार सुभाष शुक्ला, बीईओ, बीआरसी, महिला बाल विकास सहित विकासखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एम्स तक होगी उपचार की व्यवस्था

साधन, सुविधा विहीन बस्ती में स्वास्थ सुविधाओं की भी कमी है। यहां ग्रामीण स्वास्थ सुविधाओं को लेकर परेशान होते हैं। समय-समय पर शिविर का आयोजन तो होता है लेकिन बीमार लोगों का समुचित उपचार नहीं हो पाता। ग्रामीणों की ओर से सामने आई समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेणुका सिंह ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गांव में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एक-एक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच होगी। बीमार लोगों का बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का उपचार एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में भी कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।

योजनाओं के क्रियान्वयन में न हो हीलाहवाली

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ग्रामीणों की मौजूदगी में ही खंड स्तर के अधिकारियों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एक-एक विभाग के योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को चेताया की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि सहित लोक कल्याण की दूसरी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने निर्देशित किया कि अति शीघ्र गांव में शिविर लगाया जाए और शासन की योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की जाए।

ग्रामीणों से मुलाकात को दी प्राथमिकता

रविवार को बलरामपुर जिले के सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित जसवंतपुर के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों से चर्चा करनी थी। पहले से ही उनका यह कार्यक्रम निर्धारित था। बलरामपुर जिले के कार्यक्रम में विलंब हो जाने के कारण अंबिकापुर में सर्किट हाउस में प्रस्तावित कार्यक्रम को तरजीह दिए बगैर रेणुका सिंह सीधे उदयपुर विकासखंड के मृगडण्ड पहुंच गई। यहां सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। रेणुका सिंह का मानना था कि ग्रामीणों से मुलाकात ज्यादा जरूरी था क्योंकि वे बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। बस्ती के जनजातीय लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री के आगमन के बाद उपेक्षा के दिनों के बीत जाने की उम्मीद जताई है।