Home News छत्तीसगढ़ – मताधिकार के लिए डोंगी से इंद्रावती नदी की पार, 3...

छत्तीसगढ़ – मताधिकार के लिए डोंगी से इंद्रावती नदी की पार, 3 किमी पैदल चले; 75% मतदान, बढ़ेगा आंकड़ा

22
0

 छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। इस दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देेखने को मिला। लोग मतदान करने के लिए डोंगी से इंद्रावती नदी पार कर पहुंचे, तो कई मतदाताओं ने तीन किमी पैदल सफर तक तय किया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि देर रात तक इस आंकड़े के और भी बढ़ने की संभावना है। 

चित्रकोट उपचुनाव के दौरान मतदान को लेकर आदिवासी अंचल में उत्साह। मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाती महिलाएं।

आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर उपचुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। निर्वाचन आयोग 85 फीसदी के आस पास वोटिंग होने की उम्मीद जता रहा है। इस दौरान सिर्फ गाडमरास मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हो सका। मतदान के बाद कांग्रेस और भाजपा सहित 6 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। इससे पहले मतदान करने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए। 

लोहंडीगुड़ा विकासखंड के नदी पार के गांव काटाबांस के मतदाताओं ने डोंगी से इंद्रावती नदी पार कर मतदान करने पहुंचे।


हर घंटे ऐसे बढ़ता गया मतदान

समयमतदान का प्रतिशत
सुबह 9 बजे9 %
सुबह10 बजे तक18.30%
दोपहर12 बजे तक39.53 %
दोपहर1 बजे तक49.63 %
दोपहर 2 बजे तक56 %
अपराह्न 3 बजे तक 64.14 %
शाम 4 बजे तक 69.85 %
शाम 5 बजे तक70 %
पिछले विधानसभा चुनाव में (2018)80.69 %


जोगी की शिकायत पर हटाए गए पीठासीन अधिकारी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया कि बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं। उनकी शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया। वहीं पोलिंग बूथ क्रमांक-1 इरपा में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं और सीआरपीएफ जवानों के बीच लाइन लगाने को लेकर विवाद हो गया। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की समझाइश के बाद मतदाता शांत हुए। 

यह प्रत्याशी हैं मैदान में

पार्टी  उम्मीदवार
भाजपालच्छूराम कश्यप
कांग्रेसराजमन वेंजाम
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे)बोमड़ा मंडावी
सीपीआईहिड़मो राम मंडावी
एपीआईलखेश्वर कवासी
निर्दलीयरीतिका कर्मा

  
 
चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाए गए 229 मतदान केंद्रों में 70 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य थे। इन मतदान केंद्रों में 16 सुकमा जिले में, जबकि 213 केंद्र बस्तर जिले में थे।

गाडम रास मतदान केंद्र पर लगी मतदाओं की लाइन।
कुल मतदाता167722 
पुरूष मतदाता79218
महिला मतदाता88503 
थर्ड जेंडर मतदाता1

 
दावे अपनी-अपनी जीत के
भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीत के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिलने का दावा किया। उन्होंने पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इरपा मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। दोनों ही प्रत्यािशयों ने सामान्य रूप से मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर वोट डाला। 

कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने इरपा मतदान केंद्र व भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

भाजपा के लिए चित्रकोट सीट बड़ी चुनौती
चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव में इस सीट को जीतना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62616 वोट मिले थे, जबकि उनके भाजपा के बैदूराम कश्यप को 44846 वोट मिले। दोनों की जीत-हार का अंतर 17770 वोटों का था। कुछ महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में फिर से दोनों प्रत्याशी आमने सामने थे। इस बार भी बैदूराम कश्यप को हार का सामना करना पड़ा था। दीपक बैज के सांसद चुने जाने के बाद ही यह सीट खाली हुई है।