Home News छत्तीसगढ़ : महिलाओं में वोटिंग का उत्साह, BJP-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले...

छत्तीसगढ़ : महिलाओं में वोटिंग का उत्साह, BJP-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले वोट…

10
0

बस्तर. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) के बस्तर (Bastar) जिले चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote By-Election) में सोमवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. विशेषकर बड़ी संख्या में महिला मतदाता (Voters) पहुंच रही हैं. सुबह 10 बजे तक 18.30 % मतदान हो चुका है. तय समय सीमा के अनुसार शाम 5 बजे तक मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं.

चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakote Bypoll) के दंगल में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के बीच ही माना जा रहा है. बीजेपी के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने कोडेबेड़ा मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने मतदान केंद्र इरपा में सपरिवार किया मतदान. इसके अलावा अलग अलग मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं. बता दें कि चित्रकोट में 1 लाख 67 हाजार 911 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना नेता चुन सकेंगे.

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के अंतर्गत चल रहे मतदान में आज महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
गर्भवती और शिशुवती महिलाओं ने इस उपनिर्वाचन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है और अपने मताधिकार का निर्भीकता से प्रयोग कर रहीं है।

सीआरपीएफ से मतदाताओं की झड़प
चित्रकोट उपचुनाव में पोलिंग बूथ क्रमांक-1 इरपा में मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं और सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के बीच बहस हुई. मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगाने की बात को लेकर बहस हुई थी. सैंकड़ों की संख्या में मतदाता पहुंचे थे. मतदाताओं के बीच धक्कामुखी जैसी स्थिति निर्मित हुई थी. सीआरपीएफ जवानों द्वारा कतारबद्ध खड़े रहने की हिदायत से नाराज़ मतदाताओं से बहस हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम की समझाइश के बाद मतदाता शांत हुए थे.