Home News कोंडागांव यातायात सुरक्षा में निष्क्रियता को लेकर नहीं होगी कोई समझाइश, कटेगा...

कोंडागांव यातायात सुरक्षा में निष्क्रियता को लेकर नहीं होगी कोई समझाइश, कटेगा सभी का चालान…

356
0

कोंडागांव यातायात प्रभारी अर्चना धुरंदर ने नेतृत्व में नई यातायात अधिनियमों की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों पर आज जमकर चालानी कार्यवाही किया गया है।

सोनू राम बघेल पिता चखलु राम बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी बोधघाट – जगदलपुर, जिला बस्तर व वहीं योगेंद्र विश्वास पिता रूपसिंह विश्वास उम्र 35 वर्ष निवास जुगनी केम्प थाना फरसगांव जिला कोंडागांव शराब के नशे के हालत में वाहन चालन करते पकड़े जाने पर न्यू वेहिकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्यवाही किया गया है। दोनों वाहन चालकों पर यातायात प्रभारी द्वारा धारा 185 के तहत 10 – 10 हज़ार रुपये की चलानी कार्यवाही किया गया है।

गौरतलब होकि कोंडागांव शहर में यातायात प्रभारी अर्चना धुरंदर लगातार यातायात नियमों में कसावट लाने के लिए सक्रिय भूमिका में दिखाई देती हैं, पर लगता हैकि विभाग में कर्मचारियों की कमी व प्रशासनिक सहयोग के अभाव के चलते ज़िला की यातायात व्यवस्था संभालने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किनारे बसे हुए नगरीय क्षेत्रों में बनियबनिया, कोंडागांव, फरसगांव व केशकाल जैसे नगर शामिल हैं जहां सड़क पर मवेशियों भी कब्ज़ा बना रहता है, यातायात विभाग को इस संबंध में स्थानीय नगरीय निकाय प्रशासन से अबतक कोई सहयोग प्राप्त होते नही देखा गया है जोकि यातायात प्रभारी के सक्रियता को प्रभावित करता है। दरअसल यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात विभाग को ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय निकाय प्रशासन के सहयोग के साथ ही आम नागरिकों की सहायता की भी आवश्यकता है।