कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभिन्ना विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की नवीन योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लीनिक योजना और सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। कलेक्टर पाठक ने कहा कि यह सब योजना मुख्यमंत्री की सर्वोधा प्राथमिकताओं की योजना है। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं का क्रियान्वयन समन्वय बनाकर करने के निर्देंश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना बनाए गये हैं। कार्ययोजना के अनुसार कुपोषित बधाों को सुपोषित करने के लिए अतिरिक्त पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) की स्थापना की जाएगी। जिले में स्थापित अन्य एनआरसी के साथ-साथ अतिरिक्त एनआरसी के माध्यम से भी कुपोषित बधाों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिकता युक्त आहार दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 59 बड़े हाट-बाजारों मे मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की प्रति सप्ताह जांच और उन्हें जांच कीट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इन योजनाओं की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को सतत मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल राशन कार्ड वितरण की भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने छात्रावास, आश्रम, शालाओं का आकस्मिक भ्रमण, भू-अर्जन और टावर लाईन संबंधी मुआवजा वितरण, नजूल पट्टा का नवीनीकरण, गौठानों का संचालन सहित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने 2 अक्टूबर से सप्ताह व्यापी ग्राम सभा का संचालन आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद पंचायत के सीईओ सहित खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।