Home News बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की 10वीं के...

बीजापुर में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की 10वीं के छात्र की हत्या

9
0

 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalite) ने हिंसा की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 10वीं के छात्र की हत्या (Murder) कर दी है. मृतक रमेश कुंजाम (Ramesh Kunjam) का अहपरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी. बीते 16 सितंबर को ही नक्सलियों ने इस वारदात (Crime) को अंजाम दे दिया था, लेकिन उनकी दहशत के कारण ग्रामीणों ने पुलिस (Police) को सूचना नहीं दी थी. ग्रामीणों ने युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. अब सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर (Bijapur) के तिम्मापुरम में नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में 10वीं के छात्र रमेश कुंजाम की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ग्रामीण बहुत दहशत में हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बीजापुर (Bijapur) एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है. बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पतासाजी कर मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि इसी महीने बीजापुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. इसके अलावा 15 दिन में बीजापुर में नक्सल संगठन के बड़े कैडर की गिरफ्तारी और संरेडर हुए हैं. इसके चलते ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.