Home News छत्तीसगढ़ : कांग्रेस MLA के ट्विटर अकाउंट से किए जा रहे अनर्गल...

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस MLA के ट्विटर अकाउंट से किए जा रहे अनर्गल ट्वीट, BJP पर हैक करने का आरोप

9
0

 छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रेखचंद जैन ने पुलिस में अपने ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर अपना अकाउंट हैक करवाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि बीजेपी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि घटते जनाधार से बौखलाकर बीजेपी ने उनके ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया, जो बेहद निंदनीय है.

‘मेरे ट्विटर पेज पर बीजेपी के मैसेज दिख रहे हैं’ 

रखचंद जैन ने शिकायत में कहा है कि उनके ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी के मैसेज दिख रहे हैं. उन्होंने पुलिस से इसे बंद कर जांच की मांग की है.

ट्विटर अकाउंट-twitter account
कांग्रेस विधायक ने पुलिस से अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर जांच करने की मांग की है.

बता दें कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर आगामी 23 सितंबर को उपचुनाव होना है. इसके बाद 27 सितंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

कांग्रेस नेत्री ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

दूसरी तरफ कांग्रेस की नेता किरणमयी नायक ने एक अन्य मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से पेड न्यूज की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए इसके एवज में 10 लाख रुपए बीजेपी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ने की मांग की है. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इन आरोपों को निराधार बताया.