Home News मुर्गा मांगने से नाराज युवक ने रेत दिया महिला का गला, उसके...

मुर्गा मांगने से नाराज युवक ने रेत दिया महिला का गला, उसके पति पर भी किए वार

52
0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) जिले में हत्या (Murder) की एक बड़ी वारदात (Crime) को अंजाम दिया गया है. मुर्गा (Cock) और पैसा मांगने से नराज युवक पर एक महिला की गला रेतकर हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है. आरोपी युवक ने महिला के पति पर भी चाकू से वार किया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए अंबिकापुर (Ambikapur) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरगुजा (Sarguja) जिले के दरिमा पुलिस थाना क्षेत्र की है. दरिमा थाना क्षेत्र में बीते रविवार की सुबह 8 बजे नानदमाली जूनपारा मे रहने वाले रामनाथ अपने घर से पास के ही दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. तभी उसके घर पर जूनापारा का ही रहने वाला जीवन मझवार घुसा और घर पर काम कर रही रामनाथ की पत्नी फुलारी बाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान आरोपी जीवन ने फुलारी का गला रेत कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इतने में रामनाथ घर लौटा तो उसने खून से लथपथ पत्नी के शव के पास जीवन को देखा.

..तो फिर किया हमला इतने में अचानक आरोपी ने रामनाथ के ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसने रामनाथ के सीने, हाथ और जांघ में चाकू से कई वार किए. इससे रामनाथ तरह लहुलुहान हो गया, जिसके बाद चीख पुकार सुनकर पास के लोग वहां पहुंचे और दरिमा थाना पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने रामनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दरिमा थाना प्रभारी रामनगीना यादव का कहना है कि घायल रामनाथ के पास आरोपी जीवन मझवार अपने गले इलाज करवाने आता था, लेकिन ठीक नहीं हुआ. इस बीच कई बार पति और पत्नी द्वारा जीवन से मुर्गा और पैसे मांगे गए. इस बात से ही वो नाराज था और इस खौफनाक जुर्म को अंजाम दे दिया.