मणिपुर के तस्कर विरोधी विभाग के अधिकारियों ने इंफाल से नशे के कारोबार से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लाख एम्फैटेमिन टैबलेट जब्त किया। इसका बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए बताया गया है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश करने में जुट गयी है। सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारी पहले से ही घात लगाये थे। भारती सीमा में पहुंचते ही दोनों को धर दबोचा। बताया गया कि नशे की गोलियों को पड़ोसियों से तस्करी कर लाया जा रहा था।
शीर्ष रैंक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यामांर से हेरोइन, ब्राउन शुगर और एम्फ़ैटामिन की गोलियां, जिन्हें आम बोलचाल में ‘डब्ल्यूवाय गोलियां’ कहा जाता है कि तस्करी की जाती है। अधिकारी ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है और मणिपुर इन्हें देश के अन्य हिस्सों और उससे आगे ले जाने के लिए एक अनुकूल पारगमन मार्ग बन गया है। मणिपुर की 398 किमी सीमा म्यामांक के साथ लगी है। एक रिपोर्ट के अनुसार ‘नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर्स’ (एनएबी) के कर्मियों और अन्य कानून के अधिकारियों द्वारा 2019 में अब तक एम्फैटामिन की 1,237,993 गोलियां (बिना किसी लेबल वाले पैकेटों में आती हैं) जब्त की हैं। वहीं 2018 में 1,215,273 गोलियां जब्त की गई थी।