Home News 5 मावोवादी पहुंचे नरक लोक, छत्तीसगढ़ में मावोवादियों पर गरजी CRPF की...

5 मावोवादी पहुंचे नरक लोक, छत्तीसगढ़ में मावोवादियों पर गरजी CRPF की बंदूकें…

10
0

 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने सराहनीय कार्य करते हुए 5 मावोवादियों को नरक लोक पहुंचा दिया है.

बता दें कि – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और मावोवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 मावोवादियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के 2 दो जवान भी घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली की नारायणपुर में मावोवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, इसके बाद सुरक्षाबलों ने देर न करते हुए तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया, जैसे ही सुरक्षाबलों को मावोवादियों के होने की सूचना मिली वैसे ही चारों तरफ से घेर लिया और जैसे ही मावोवादी निशाने ओर आये वैसे ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें 5 मावोवादी ढेर हो गए.