Home News असम की स्पेशल चाय ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 75000 रूपए ​प्रति किग्रा...

असम की स्पेशल चाय ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 75000 रूपए ​प्रति किग्रा में बिकी

47
0

असम की स्पेशल चाय ने एकबार फिर सबसे अधिक कीमत ने बिकने का रिकॉर्ड बनाया है। यह चाय गोल्डल बटरफ्लाई नाम की है जिसने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 75000 प्रति किलोग्राम में बिकने का रिकॉर्ड बनाया है। इस चाय की बिक्री एक बोली के तहत डिकोम टी एस्टेट आफ रोसेल टी इंडस्ट्रीज ने गुवाहाटी टी आक्सन सेंट पर की है। अब तक की सबसे अधिक कीमत में बिकने वाली इस चाय को GTAC ब्रोकर J Thomas & Co Pvt ltd द्वारा बेचा गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले असम की ही मैजान गार्डन आफ असम कंपनी लिमिटेड की गोल्डन टिप्स टी को 70501 रूपए प्रति किलो के हिसाब बिकने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस चाय की बिक्री की के लिए बोली 31 जुलाई 2019 को लगाई गई थी। इसको मुंदड़ा टी कंपनी गुवाहाटी ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदी थी। इनमें पहला ग्राहक बेल्जियम के स्टीवन प्लाइजेर तथा दूसरा ग्राहक गुवाहाटी स्थित नामाह मार्केटिंग टी स्टोर थे।

इससे पहले 30 जुलाई को ही एक किलोग्राम मनोहारी गोल्ड टी अपर असम में एक बोली के तहत 50 हजार रूपए प्रतिकिलो में बेचने का भी रिकॉर्ड बनाया गया था। GTAC इस समय दुनिया के सबसे व्यस्त और बड़े चाय बाजार के रूप में उभरा है जहां पर दुनिया में सबसे अधिक चाय की बोली लगाई जाती है।