Home News भाजपा सरकार को खुली चुनौती, इस राज्य में नहीं मनाने दिया जाएगा...

भाजपा सरकार को खुली चुनौती, इस राज्य में नहीं मनाने दिया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

13
0

एक ओर जहां भारत के सभी राज्यों में 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर उल्लास है वहीं, भारत का एक राज्य ऐसा भी है जहां इस पर्व का बहिष्कार करने की बात कही गई है। यह राज्य मणिपुर है जहां पर मौजूद कुकी नेशनल फ्रंट नेहलुन तथा सो​शलिस्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ कुकीलैंड उग्र समूहों ने ऐलान किया है कि वो पहाड़ी इलाकों वाले जिलों में स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करेंगे।

कुकी नेशनल फ्रंट ने ऐलान किया है वो हिल जिले में 14 अगस्त की शाम से 15 तक मनाए जाने वाले भारतीय स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करेंगें। इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि केंद्र सरकार कुकी लोगों के पूर्वजों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को भूल गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार यह भी भूल गई है यहां पर कुकीलैंड बनाया जा​ना था। अपनी इसी मांग को लेकर यह यह संगठन स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार कर रहा है।

इस संगठन का कहना है कि सरकार ने नागालैंड का गठन तो कर दिया लेकिन कुकीलैंड को लेकर कुछ नहीं किया। इस बारे में सूचना एवं पब्लिसिटी सेक्रेटरी गोउ एलियास कुकी का कहना है कि वो अपने इस विरोध को व्यापक स्तर पर करने के लिए अन्य संगठनो से भी समर्थन प्राप्त करेंगे। इसके अलावा संगठन ने आम जनता को भी चेतावनी दी है कि वो 15 अगस्त के दिन सड़कों और हाईवे से दूर रहें।

इसके अलावा कुकी मिलिटेंट सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ कुकीलैंड ने भी स्वतंत्रता दिवस को मनाने का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस संगठन का कहना है कि सरकार ने उसके द्वारा की गई कुकीलैंड राज्य की मांग को पूरा नहीं किया गया है। इसके चलते संगठन ने आम जनता से अपील की है वो 15 अगस्त को बंद रखें।