Home News मुखबिरी के शक में पांच ग्रामीणों को उठा ले गए नक्सली, जंगल...

मुखबिरी के शक में पांच ग्रामीणों को उठा ले गए नक्सली, जंगल में भटक रहे परिजन

10
0

दंतेवाड़ा (Dantewada) का गुमियापाल पंचायत के लोग नक्सली दहशत के साए में जी रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने गांव के पांच लोगों का अपहरण (Kidnap) कर लिया है. सभी को नक्सली घर से उठा कर ले गए. अगवा किए गए ग्रामीणों में एक महिला भी शामिल है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में इन लोगों का किडनैप किया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में इतनी देहशत है कि परिजनों ने थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखाई है. यह पूरा मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है.

कहा जा रहा है कि रविवार को नक्सलियों (Naxals) ने गुमियापाल गांव के 5 लोगों का अपहरण कर लिया. जिन लोगों को नक्सली अपने साथ ले गए उनमें चार पुरुष और एक महिला है. बताते हैं कि नक्सली दो दिनों से ग्रामीणों को जंगल में ही घुमा रहे हैं. अब हालत यह है कि अपहरण किए गए ग्रामीणों की तलाश करने परिजन जंगल में भटक रहे हैं. नक्सलियों की दहशत की वजह से परिजनों ने थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखवाई है. फिलहाल पुलिस (Police) की तरफ से इस मामले में फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया गया है.

कहा जा रहा है कि नक्सली संगठन जेडीएससी (JDSC) सचिव 10 लाख इनामी नक्सली विनोद की 5 लाख इनामी बेटी मंगली पुलिस मुठभेड़ (Police encounter) में मारी गई थी. बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर विनोट खुद गांव पहुंच कर मामले की पड़ताल करता और ग्रामीणों की बैठक लेता है. साथ ही ग्रामीणों से मारपीट भी की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि बलांगिर एरिया कमेटी का नक्सली प्रदीप गुमियापाल रविवार को पहुंचा था और पूछताछ के लिए ग्रामीणों को अपने साथ ले गया.