Home News ताड़मेटला आगजनी कांड : गवाहों को बाढ़ ने रोका, जज का नहीं...

ताड़मेटला आगजनी कांड : गवाहों को बाढ़ ने रोका, जज का नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर

14
0

जगदलपुर। ताड़मेटला आगजनी कांड की न्यायिक जांच की प्रक्रिया एक बार फिर आगे नहीं बढ़ पाई। गुरुवार को घटना की जांच कर रहे विशेष न्यायिक जांच आयोग ने जगदलपुर में सुनवाई रखी थी। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस टीपी शर्मा और सचिव जस्टिस आरके पंडा राज्य शासन के हेलीकॉप्टर में रायपुर से जगदलपुर आने वाले थे। लेकिन बारिश के कारण हेलीकॉप्टर रायपुर से ही उड़ान नहीं भर सका।

इधर सुकमा जिले के ताड़मेटला और तिम्मापुर के जिन बीस गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, वे भी नदी-नालों में बाढ़ के कारण जगदलपुर नहीं पहुंच पाए। बता दें कि पिछले माह राज्य शासन द्वारा आयोग के अध्यक्ष-सचिव को हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण आयोग को सुनवाई स्थगित करना पड़ा गया था।

क्या है टीएमटीडी घटना

सुकमा जिले के ग्राम तिम्मापुर, मोरपल्ली और ताड़मेटला में 11 से 16 मार्च 2011 के बीच करीब ढाई सौ मकानों को जला दिया गया था। इस घटना के लिए नक्सली और पुलिस एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। घटना में सलवा जुडूम से जुडे लोगों पर भी उंगलियां उठाई गई थीं।

अचानक पैसों की जरूरत हो तो पर्सनल लोन नहीं, इन विकल्पों को चुनें

घटना की जांच सीबीआइ पूरी कर चुकी है जबकि विशेष न्यायिक जांच आयोग की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। आयोग पिछले आठ साल से ताड़मेटला आगजनी कांड की जांच कर रहा है। अब तक करीब दो सौ लोगों का बयान आयोग दर्ज कर चुका है लेकिन अभी भी पीड़ित पक्षकारों में 170 ग्रामीणों के बयान दर्ज होना बाकी है।