Home News बाघ के हमले में घायल, घास काटने गया युवक , साथियों ने...

बाघ के हमले में घायल, घास काटने गया युवक , साथियों ने शोर मचाया तो बच सकी जान..

11
0

शाहजहांपुर के खुटार में रविवार सुबह घास काटने गए युवक पर गन्ने में छिपे बैठे बाघ ने हमलाकर घायल कर दिया। साथियों के शोर मचाने पर बाघ युवक को छोड़कर गन्ने में अंदर की ओर चला गया। घायल को खुटार पीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गांव महेशापुर निवासी रामसागर का 24 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार गांव के ही चार लोगों के साथ रविवार सुबह घास काटने गांव के पास ही गन्ने के खेत में गया था।

गौरतलब हो यह खेत खुटार रेंज की फत्तेपुर वीट से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है। घास काटते समय गन्ने में छिपे बैठे बाघ ने मनोज पर अचानक हमला कर दिया। बाघ के पंजे से मनोज के सिर में चोट आई है। गनीमत रही की इस हमले में मनोज की जान सलामत रह गई।