बीते दिनों सुकमा में हुए बाढ़ से शबरी नदी उफान पर आ गई. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए.
दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय के संर्पक से टूट गया. करीब 50 गांवों का संर्पक जिला और ब्लाक मुख्यालय से कट गए.
सुकमा के सांई मंदिर और पावरास के पास सड़कों पर नाव चलाकर लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया.
सुकमा में करीब 1181 लोगो को राहत शिविर में रखा गया है. करीब 60 परिवार जिला मुख्यालय के अलग-अलग राहत शिविरों में रखा गया.
आकूर नाले में उफान के कारण ओलेर पंचायत के ध्रुरमापारा में नांव की मदद से 150 लोगों को निकाला गया. वहीं कवासीरास में कुर्मीरास, गंजेनार से भी लोगों को निकाला गया.
सीआरपीएफ बटालियन के हेडक्वाटर की तस्वीर.
मंत्री कवासी लखमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ से पीड़ित लोगों को सहायता राशि भी दी.
मंत्री, विधायक औऱ प्रशसानिक अधिकारियों से सुकमा के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया.