Home News दल्लीराजहरा माइंस के पास दिखा तेंदुआ, इन तस्वीरों से हटेगी नहीं आपकी...

दल्लीराजहरा माइंस के पास दिखा तेंदुआ, इन तस्वीरों से हटेगी नहीं आपकी नजर

20
0

बालोद के दल्लीराजहरा माइंस इलाके में शनिवार सुबह एक तेंदूए को देखा गया.

दल्लीराजहरा माइंस जाने वाले रास्ते में इस तेंदूए को देखा गया है.

दल्लीराजहरा माइंस के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हालांकि अक्सर दिखाई देता है.

तेंदूए की मौजदूगी के बाद से माइंस आने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.