Home News जानिए उस शहर के बारे में, जहाँ मिलता है आलू-प्याज के भाव...

जानिए उस शहर के बारे में, जहाँ मिलता है आलू-प्याज के भाव में ‘काजू’

13
0

एक किलो काजू की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबु, खरीदने में फट जाती हैं- जेब. लेकिन का बताएं जनाब जब से ये बात पता चला की यहाँ इतना सस्ता काजू मिलता है. आगे तो हमको विस्वाश ही नहीं हुआ. लेकिन जब थोडा पड़ताल किया तो ये बात सच साबित हुई कि यहाँ इतना सस्ता काजू मिलता है.

ऐसे काजू सेहत के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन भईया पैकेट के सेहत के लिए बहुत ही बेकार काहेकी बहुत महंगा जो है. आप शायद नहीं जानते होंगे की अधिकांश जगह ऊँचे दामों पर बिकने वाला काजू भारत के ही एक शहर में कौड़ियों के भाव मिलता है.

सच्ची में कह रहा हूँ ये कोई मजाक नहीं है. आपको शायद यकीन न हो कि भारत के इस शहर में बाजार में 800 रूपए से 1000 रूपए प्रतिकिलो बिकने वाला. ये काजू 30 से 50 रुपये किलो में बिकता है

झारखण्ड राज्य के जामताड़ा जिले में काजू के दाम आलू-प्याज और अन्य सब्जियों के जितना ही है. चलो मान लिया की यहाँ ही मिलता है इतना सस्ता पर इतना सस्ता क्यों है तो आपको बता दे की यहां पर हर साल हज़ारों टन काजू पैदा किया जाता है. काजू की खेती जामताड़ा जिला मुख्यालय से लगभग चार किमी. की दूरी पर पुरे 49 एकड़ के विशाल भू भाग पर ड्राई फ्रूट के बागान हैं. इन बागानों में काम करने वाले लोग इन्हें बेहद सस्ते भाव पर बेच देते हैं.

अब भईया जो भी हो हमें तो महँगी ही मिलती है और इसी कारण काजू की खेती देश के अन्य प्रांतों में ड्राई फ्रूट की बढ़ती कीमत के कारण लोगों का काजू की खेती के प्रति झुकाव निरन्तर बढ़ रहा है पर सरकार इस खेती के लिए अभी तक मूलभूत सुविधाएँ भी मुहैया कराने में असमर्थ रही है. लेकिन फिर भी किसान खुश हैं.

जामताड़ा के लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले जामताड़ा के एक्स डिप्टी कमिश्नर कृपानंद झा यहाँ आए और उन्होंने उड़ीसा के कृषि वैज्ञानिकों से भू परिक्षण कराकर यहाँ ड्राई फ्रूट की खेती शुरू कराई. कमिश्नर कृपानंद प्रयासों की वजह से कुछ ही सालों में यहां काजू की खेती तो खूब अच्छी होने लगी पर इस विशाल काजू बागान में सुरक्षा और निगरानी के कोई खास इंतज़ाम न होने की वजह से काफी फसल या तो चोरी हो जाती है या भी बागान के मजदूर औने-पौने दाम में बेच देते है. साथ ही इनलोगों का कहना है कि अगर सरकार इनलोगों के लिए कुछ प्रयास करे तो इन्हें काफी मुनाफा मिल सकता है.

अगर आप भी खरीदना चाहते है काजू को बेहद सस्ते दामों में तो पहुँच जाईये इस शहर और भर पेटी खरीदर ले आइये और कुछ हमें भी जरुर दीजियेगा काहे की हम ही ना बताये आपको