Home News पेड़ काट दिया तो बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी, अब CM ने...

पेड़ काट दिया तो बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी, अब CM ने बना दिया ‘ग्रीन एम्बेसडर’

12
0

प्रकृति से गहरा लगाव क्या होता है ये कोई इस 9 साल की इस बच्ची से पूछे. हाल ही में इस बच्ची को मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने राज्य का ‘ग्रीन एम्बेसडर’ (Green Ambassador) बनाया है. यानी अब ये बच्ची राज्य में लोगों से पेड़-पौधे लगाने की अपील करेगी. आखिर 9 साल की बच्ची को इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे मिल गई ये कहानी बेहद दिलचस्प है. इसे पढ़ कर आपकी आंखे नम हो जाएंगी.

फूट-फूट कर रोने लगी 
मणिपुर के काकचिंग जिले की रहने वाली 9 साल की वैलेनटीना एलांगबम ने अपने घर के नजदीक बहने वाली नदी के किनारे दो पेड़ लगाए थे. नहर बनाने के लिए प्रशासन ने उन दोनों पेड़ों को काट दिया. कटा हुआ पेड़ देखकर वैलेनटीना एलांगबम फूट-फूट कर रोने लगी.

वीडियो में वैलेनटीना अपने चाचा से पेड़ों की कटाई की शिकायत करती हुई दिख रही है. वो अपने चाचा से कहती है कि पेड़ उससे भी ऊंचे हो गए थे. वैलेनटीना ने कहा कि वो इन दो पेड़ों के नुकसान की भरपाई के लिए 20 नए पौधे लगाएगी. उसके चाचा ने ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

पेड़ काटे जाने से दुखी वैलेनटीना का ये वीडियो लोगों के दिलों को छू गया. उसका ये वीडियो मुख्यमंत्री के पास पहुंचा. इस वीडियो को देखने के बाद मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने वैलेनटीना को राज्य का ग्रीन एंबेसडर बना दिया. मणिपुर की सरकार राज्य में ग्रीनरी बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. वैलेटीना अब इसकी ब्रांड एंबेसडर है.