Home News सीआरपीएफ ने ग्रामीण अंचल में मनाया जल संरक्षण दिवस, किया पौधरोपण

सीआरपीएफ ने ग्रामीण अंचल में मनाया जल संरक्षण दिवस, किया पौधरोपण

14
0

सीआरपीएफ की 27वीं वाहिनी द्वारा तोंगपाल स्थित आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास एवं वाहिनी मुख्यालय में 5 अगस्त को जल संरक्षण दिवस मनाया गया। इस मौके पर 227 वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने छात्रों, नागरिकों को एवम वाहिनी के जवानों को जल संचय का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राणी का जीवन आधार है जल, शायद ही कोई जिसे जल की आवश्यकता न हो। मानव अपने स्वास्थ्य, सुविधा, दिखावे्र एवं विलासिता्र को दिखाने के लिए अमूल्य जल की बरबादी कर रहा है। प्रकृति एवं जलसंरक्षण में बच्चों की भूमिका प्रमुख है, बच्चे प्रकृति व जल संरक्षण के प्रति जागृत होंगे तो अपने माता-पिता को भी प्रेरित करेंगे। इसके बाद पौधरोपण किया गया। इस अवसर्रपर्रखान सलीम अहमद उप कमांडेंट, रामचन्द्र राम सहायक कमांडेंट तोंगपाल, सुकमा आजकवि के सहा आयुक्त पीएल रामटेके, प्राचार्य पीएल नायक, रेंजर केके ध्रुव, डॉक्टर परतेती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे व सभी ने जल संरक्षण एवं पौधरोपण हेतु शपथ लिया।

ग्रामीण अंचल में भी किया पौधरोपण

227 वाहिनी केरिपुबल द्वारा कुमाकोलेंग, झीरमगांव, बंजारीपारा, नयापारा, केरातोंग, हमीरगढ़्रमें भी पौधरोपण किया। जहां्र के नागरिकों ने भी्र वाहिनी के जवानों के साथ पौधरोपण में हिस्सा लिया।