Home News झारखंड : 3 साल की बच्‍ची से गैंगरेप पर फूटा अनुष्‍का शर्मा...

झारखंड : 3 साल की बच्‍ची से गैंगरेप पर फूटा अनुष्‍का शर्मा का गुस्‍सा, बोलीं – कड़ी सजा मिले

513
0

झारखंड के जमशेदपुर से एक झकझोर देनेवाली घटना सामने आई है. पिछले हफ्ते टाटानगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से 3 वर्षीया बच्ची को अगवा करने के बाद दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका सिर काट दिया. पुलिस ने बुधवार को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने मंगलवार रात टेल्को थाना क्षेत्र से सिर कटी लाश बरामद की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. इस झकझोर देनेवाली घटना के बाद अनुष्‍का शर्मा ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

अभिनेत्री ने लिखा,’ एक 3 साल की बच्‍ची जो रेलवे स्‍टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही थी, उसका अपहरण कर लिया गया, उसके साथ गैंगरेप किया गया और जमशेदपुर में उसकी गला काटकर हत्‍या कर दी गई. बेहद अमानवीय और वीभत्‍स घटना. मुझे हिला कर रख दिया.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं आशा करती हूं और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्‍द से जल्‍द न्‍याय हो. और सजा इतनी कड़ी मिले कि अगली बार इस तरह का जघन्‍य अपराध करने से नृशंस डरे.’

सोनू सूद ने ट्वीट किया,’ जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्‍ची का अपहरण, बलात्‍कार और हत्‍या! हम किस तरह की दुनिया में सांस रहे हैं ? अपराधियों को गंभीर सजा दी जानी चाहिये और एक कानून पारित किया जाना चाहिये जहां ऐसे लोगों के लिए दया न दिखाते हुए तत्‍काल मुत्‍युदंड देना चाहिये.’

पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो मुख्य आरोपियों रिंकू साहू और कैलाश कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपियों ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (रेलवे) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि बच्ची के सिर का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते की सहायता ली गयी. यह घटना 26 जुलाई को हुई थी.