Home News सावन की पहली झड़ी से दंतेवाड़ा जिला हुआ तरबतर

सावन की पहली झड़ी से दंतेवाड़ा जिला हुआ तरबतर

12
0

पिछले छह दिन से अंचल में हो रही बारिश से सूखे खेत और तालाब लबालब हो गए हैं। सावन की पहली झड़ी से अंचल पानी से तर-बतर हो गया है। इंद्रावती सहित अन्य नदी- नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बचेली में एक और जिले के अन्य हिस्सों से कच्चे मकानों की दीवारें गिरने की खबरें आ रही हैं लेकिन कहीं भी जान- माल का नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर बचाव दलों की तैनाती कर दिया है।

बुधवार की रात से रूक- रूककर हो रही अनवरत बारिश से किसान खुश हैं। लगातार बारिश से पहाड़ी नालों सहित इंद्रावती और डंकनी-शंकनी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय में डंकनी नदी का जलस्तर पुराने पुल के करीब पहुंच गया है। गंजेनार के पास नाले का पानी ऊपर से बह रहा है। आवाजाही बाधित हो गई है। समेली के करीब बर्‌रेम नाला, गाटम के पास डूमाम नाला, गढ़मिरी, सातधार, इंद्रावती के सहायक नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी तट के रहवासियों को प्रशासन ने पहले ही सतर्क कर दिया है।

लगातार बारिश से मिट्टी गीली होने से टेमरू नाला के पास करीब आधा दर्जन बिजली के खंबे गिर गए हैं। हालांकि प्रशासन ने पहले ही यहां विद्युत सप्लाई बंद कर दी थी। जिले के अनेक अंदरूनी गांव में बिजली सप्लाई कहीं दो तो कहीं तीन-चार दिन से बंद है। शहरी और करीबी गांव में भी वोल्टेज कम- ज्यादा हो रहा है। लगातार बारिश से संचार सुविधाएं भी बाधित हो रही हैं। बीएसएनएल सहित जियो, एयरटेल, आइडिया की सेवा भी सुचारू नहीं हैं। स्पीड कम होने के साथ ही बार- बार नेटवर्क बाधित हो रहा है।