पूर्वोत्तर राज्य असम इन दिनों बाढ़ से बेहाल है। ऐसे में इस राज्य की मदद के लिए हर तरफ से लोग आगे आ रही है। इसी कड़ी में दो टेलिकॉम कंपनियों का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल बाढ़ के चलते राज्य के कई जिलों का दूसरे राज्यों से संपर्क टूट गया है। ऐसे में बाढ़ पीड़ित सबस्क्राइबर्स के लिए टेलिकॉम कंपनी Airtel और Vodafone Idea ने स्पेशल डेटा और कॉलिंग बेनिफिट का ऐलान किया है।
एयरटेल ने असम के 30 जिलों के ग्राहकों के लिए फ्री कॉलिंग और डेटा को बढ़ा दिया है। बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के सबस्क्राइबर्स के अकाउंट में एयरटेल फ्री टॉकटाइम के साथ ही 100MB से 5GB डेटा क्रेडिट कर रहा है जो एक्सटेंडेड वेलिडिटी के साथ आते हैं। एयरटेल की कोशिश है कि इस मुश्किल समय में उसके सबस्क्राइबर्स अपने परिजनों के साथ कनेक्ट रहें। इसके साथ ही कंपनी ने पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स की बिल डेट को भी आगे बढ़ा दिया है।
दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया अपने अन्य पार्टनर्स के साथ मिल कर शहर में फ्लड रिलीफ ड्राइव का आयोजन किया। कंपनी ने कहा, वोडाफोन आइडिया की टीम रिलीफ कैंप्स में रह रहे बाढ़ पीड़ितों तक रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे पानी और खाना आसानी से उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।वोडाफोन भी एयरटेल की तरह अपने सबस्क्राइबर्स को स्पेशन वॉइस और डेटा बेनिफिट दे रहा है। वेडाफोन ने सबस्क्राइबर्स के अकताउंट में 100MB से 5GB तक डेटा क्रेडिट कर दिया है और फ्री कॉलिंग की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है। कंपनी ने बताया कि उसकी एक्सपर्ट्स की ऑनग्राउंड टीम असम में 2G, 3G और 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी को फिर से चालू करने में जुटी हुई है।