राजनांदगांव। मनगटा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की कई टीमों ने मनगटा स्थित 49 रिसॉर्ट्स पर एक साथ दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस अभियान की अगुवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो ने की। पुलिस के 40 अधिकारियों/कर्मचारियों की टीमों ने इन रिसॉर्ट्स में छापेमारी की और अवैध शराब सेवन की पुष्टि की।
पुलिस ने पाया कि रॉक हाउस, वनांचल, स्काय, डी कास्टल और विसलिंग वुड्स रिसॉर्ट्स में शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लोगों को समझाइश दी गई और रिसॉर्ट संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, मनगटा के वन चेतना केंद्र के पास शराब के नशे में पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी रिसॉर्ट्स संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें भारतीय न्याय संहिता के तहत नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पुलिस की कानून के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी से इलाके में कानून का डर पैदा हुआ है और यह संदेश दिया गया है कि पुलिस अब अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।



