राजनांदगांव। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव और सीनियर मॉर्निंग ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए।
पहला मैच लालबाग और स्वस्तिक क्लब के बीच हुआ, जिसमें स्वस्तिक क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लालबाग को 6-2 से पराजित किया। स्वस्तिक क्लब के खुशाल यादव ने पहले हाफ में 2 गोल किए, वहीं शकील अहमद ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके स्कोर को 3-0 कर दिया। मिहिर यादव ने लगातार 3 गोल दागे और मैच को 6-2 की बड़ी जीत में बदल दिया। लालबाग टीम की ओर से परमजीत और निलेश रजक ने 1-1 गोल किया।
दूसरे मैच में एम सी इलेवन ने शहीद राधे मोतीपुर को 6-2 से हराया। मैच के शुरुआती समय में शिवनारायण धकेता ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक पर प्रकाश पटेल और अभिनव मिश्रा ने गोल दागे, जिससे एम सी इलेवन ने 3-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में युवराज ने 2 गोल किए और स्कोर को 6-0 कर दिया। शहीद राधे मोतीपुर की ओर से गुमान साहू और सुमित ने क्रमशः 1-1 गोल किया, लेकिन एम सी इलेवन ने शानदार खेल के साथ मुकाबला 6-2 से अपने नाम किया।
तीसरे मैच में पैंथर्स क्लब और मुनलाइट क्लब के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जो 3-3 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। मुनलाइट क्लब के किशोर धीवर ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन पैंथर्स क्लब के समीर यादव ने गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया। बाद में पैंथर्स क्लब ने रेहान खान और समीर यादव के गोल से 3-1 की बढ़त बनाई। लेकिन मुनलाइट क्लब ने शानदार वापसी करते हुए तरुण यादव और हेमंत देवांगन के गोल से मैच 3-3 पर समाप्त किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज के मैचों में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी दिए गए। पहले मैच में स्वस्तिक क्लब के मिहिर यादव, दूसरे मैच में एम सी इलेवन के कमल चौरसिया और तीसरे मैच में मुनलाइट क्लब के हेमंत देवांगन को मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खेमराज सिन्हा, शकील अहमद, तौफीक अहमद, कृष्ण यादव और सुखदेव निर्मलकर ने योगदान दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सचिव शिवनारायण धकेता, और अन्य प्रमुख अतिथियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
आज के मैचों की सूची:
पहला मैच: लालबाग vs शहीद राधे मोतीपुर (2:00 बजे)
दूसरा मैच: स्वस्तिक क्लब vs एम सी इलेवन (2:30 बजे)
तीसरा मैच: सिटी क्लब vs यूथ क्लब (3:00 बजे)
यह प्रतियोगिता जिले में हॉकी के स्तर को और ऊपर उठाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।



