सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे देशभर के युवाओं के खुशबखरी है.
इंडिया पोस्ट यानी डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 पर बड़ा अपडेट है. देशभर के 10वीं पास युवा डाक विभाग GDS भर्ती 2026 की तैयारी शुरू कर सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है. इस संबंध की घोषणा खुद मुख्यमंत्री ने की है. वहीं हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है, जिसके तहत हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट मिलेगी. इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी है.
डाक विभाग में 28000+ GDS भर्ती, 31 जनवरी से आवेदन
डाक विभाग में GDS भर्ती का आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. डाक विभाग GDS के 28,740 पदों भर्ती करने जा रहा है, जिसके तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. GDS भर्ती 2026 की डिटेल नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2026 को जारी हो सकता है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.



