राजनांदगांव। हिंदू जागरण मंच ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इस पर्व को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन कालीबाड़ी गायत्री स्कूल के पास स्थित माता सरस्वती की प्रतिमा स्थल पर हुआ, जहां मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने देवी सरस्वती से समाज में ज्ञान, संस्कार और सद्बुद्धि के प्रसार की कामना की। वक्ताओं ने इस अवसर पर बसंत पंचमी के महत्व को उजागर करते हुए इसे भारतीय संस्कृति में शिक्षा, कला और ज्ञान का प्रतीक बताया। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस दिन का महत्व सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण समाज में सद्गुणों की वृद्धि के लिए भी प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इसे और भी भव्य बना दिया। सभी ने मिलकर माता सरस्वती के जयघोष के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया और इस दिन को यादगार बना दिया।



