Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON स्वदेशी मेला बना स्वावलंबन, संस्कृति और सम्मान का संगम : संतोष पांडे

स्वदेशी मेला बना स्वावलंबन, संस्कृति और सम्मान का संगम : संतोष पांडे

2
0

राजनांदगांव। स्टेट स्कूल मैदान में 22 से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित स्वदेशी मेला “स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत” का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह 22 जनवरी को सायं 6 बजे गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री संतोष पांडे रहे, जबकि अध्यक्षता महापौर श्री मधुसूदन यादव ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, नगर निगम सभापति श्री पारस वर्मा एवं श्रीमती बसंतलता निर्वाणी उपस्थित रहीं। स्वदेशी जागरण मंच की सहसंयोजक श्रीमती शीला शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर जोर दिया। सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार का मंच नहीं, बल्कि स्वावलंबन, संस्कृति और सम्मान का संगम है। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और महिला स्व-सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करते हैं।

मेले के प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री अमर लालवानी एवं श्री रवि सिन्हा ने बताया कि स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनभागीदारी का सशक्त अभियान है। आमजन का उत्साह यह दर्शाता है कि स्वदेशी को अपनाने की भावना निरंतर मजबूत हो रही है।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत भजन संध्या, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत-नृत्य, भारतीय बैंड शो और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। साथ ही रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, नृत्य और भाषण प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आयोजन को सफल बनाने में स्वागत समिति, मेला समिति, सहयोगी संस्थाओं और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने मेले में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों, हस्तशिल्प और घरेलू उद्योगों को समर्थन दिया। आयोजन सात दिनों तक प्रतिदिन नए कार्यक्रमों और संदेशों के साथ जारी रहेगा।

रामलला की शोभायात्रा से भक्तिमय माहौल
स्वदेशी मेले के शुभारंभ अवसर पर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर महिला आयोजन समिति द्वारा भव्य रामलला की शोभायात्रा निकाली गई। नन्हे बच्चों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों के रूप में प्रस्तुति दी। हनुमान चालीसा नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

भारत माता की आरती में उमड़ा जनसैलाब
स्वदेशी मेले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के डोम का शुभारंभ सांसद श्री संतोष पांडे और महापौर श्री मधुसूदन यादव ने किया। इसके बाद भारत माता की आरती में बड़ी संख्या में व्यापारी और नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर चेंबर के जिला अध्यक्ष श्री कमलेश बैद, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद बाफना सहित अनेक पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।

विभास पाठक की भजन संध्या ने बांधा समां
लोकप्रिय भजन गायक श्री विभास पाठक की भजन संध्या देर शाम तक चली। प्रभु श्रीराम के भजनों पर श्रोता भावविभोर नजर आए।

आज होंगे विशिष्ट अतिथि
मेले के संयोजक श्री विनोद ढड्डा एवं श्री मनोज निर्वाणी ने बताया कि 24 जनवरी, शनिवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर अतिथि के रूप में मेले में शामिल होकर आयोजन का अवलोकन करेंगे।