Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON पुण्यतिथि पर किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य का बखान

पुण्यतिथि पर किया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य का बखान

4
0

राजनांदगांव। मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर राजपूत समाज ने उनके शौर्य का बखान करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई। महाराणा प्रताप चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, इसके बाद राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट होकर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा, राष्ट्रीय करणी सेना और छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा रहटादाह 1282 के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौक स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई, यह प्रथम अवसर है, जब राजपूत समाज के अलग-अलग संगठनों ने एक मंच पर आकर महाराणा प्रताप के शौर्य का पुण्य स्मरण किया है।

एकजुट होकर काम करें : बहादुर
इस अवसर पर राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने समाज की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए उनके शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ के राजपूत समाज को समाज के हित में एकजुट होकर काम करने के लिए सामने आना होगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के समाज को दिए संदेश को हर सामाजिक बंधुओं को स्पष्ट करना है, ताकि समाज की एकता और अखंडता बनी रहे। इस अवसर पर राजपूत समाज के संजय सिंह राजपूत, गोल्डी भदौरिया, कपिल सिंह चौहान, विवेक सिंह राजपूत, चंदन सिंह, प्रशांत कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अभिषेक सिंह, प्रिंस सिंह, शंकर सिंह राजपूत, अविनाश भार्गव, सुजीत सिंह, शुभम बनाफर, अमित सिंह राजपूत, सुजीत सिंह राजपूत, प्रमोद, विवेक सिंह राजपूत, सुधीर सिंह राजपूत, मिथलेश राजपूत, हर्ष राजपूत, रोहन राजपूत, चंदन सिंह राजपूत, प्रिंस राजपूत, जयराज गहरवार, ऋषभ राजपूत आदि मौजूद रहे।