गैंदाटोला। ग्राम गैंदाटोला में आगामी मडई मेला को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में पैनी नजर रखी हुई है। मेला से पहले असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न होने वाले संकट और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्रस नायक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव श्रीमती मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना गैंदाटोला के निरीक्षक कौशलेश देवांगन ने शराब, जुआ और अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान विवाद करने और अभद्रता दिखाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
आकाश कुमार नेताम (23) पुत्र चदरभान नेताम, निवासी गैंदाटोला
विशाल चंद्रवंशी (19) पुत्र पेमन चंद्रवंशी, निवासी गैंदाटोला
दोनों आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ़्तार कर धारा 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों पर भारी से भारी राशि का दंड लगाने की मांग की गई है।
पुलिस का कहना है कि मेला के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी जारी रहेगी और क्षेत्र में किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



