गरियाबंद में आज 9 नक्सलियों ने 48 लाख रुपये के इनाम के साथ आत्मसमर्पण किया है, जिसमें कमांडर बलदेव और महिला DVC मेंबर अंजू शामिल हैं। उन्होंने कई हथियार पुलिस लाइन में सौंपे और मुख्यधारा में वापसी की।
- कमांडर बलदेव और अंजू DVC मेंबर के साथ-7 अन्य ने किया सरेंडर
- सभी नक्सलियों पर 48 लाख रु का था इनाम
- 4 AK-47, 1 इंसास और 303 राइफल सौंपे
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। साल की शुरुआत से ही नक्सली संगठन को बड़े झटके मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज गरियाबंद जिले में एक साथ 48 लाख रुपये के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 6 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में नक्सली संगठन के बड़े चेहरे, कमांडर बलदेव और महिला डीवीसी (DVC) मेंबर अंजू भी शामिल हैं। इन सभी ने एक साथ पुलिस लाइन में चार AK-47, 1 इंसास और 303 राइफल जैसे हथियार सौंपकर मुख्यधारा में वापसी की है। इस बात की पुष्टि IG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।
बीजापुर में मरे गए 06 माओवादी
आपको बता दें कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत थाना भोपालपटनम और थाना फरसेगढ़ के सरहदी जंगल-पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 04 महिला माओवादी सहित कुल 06 माओवादी कैडर मारे गए हैं। मारे गए माओवादियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और शीर्ष माओवादी नेता DVCM दिलीप बेंडजा भी शामिल हैं, जिस पर 08 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
14 तारीख को सुकमा में हुआ 29 नक्सलियों का आत्मसमर्पण
इससे पहले 14 तारीख को सुकमा जिले में केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे इन आत्मसमर्पणों से नक्सली संगठन की कमर टूटती नजर आ रही है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट जारी करते हुए नक्सलियों को मुख्यधारा में वापसी करने का संदेश दिया था।



